Join whatsapp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (सूक्ष्म सिंचाई) 2024 : उपकरण खरीदने पर 80% – 90% तक अनुदान |

Share Now:

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (सूक्ष्म सिंचाई) 2024 :  संपूर्ण जानकारी , उद्देश्य, लाभ तथा विशेषताएं , Eligibility Criteria , आवश्यक दस्तावेज , ऑनलाइन आवेदन |


हम अपने इस लेख में आप सभी किसान भाइयों एवं बहनों का हार्दिक स्वागत करते हैं। यदि आप भी बिहार के रहने वाले किसान हैं और आप सूक्ष्म सिंचाई अधिष्ठापन के लिए अनुदान चाहते हैं तो हमारा यह आर्टिकल सिर्फ और सिर्फ आपके लिए है। हम अपने इस लेख में आपको विस्तार से प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2024 (सुक्ष्म सिंचाई) के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेंगे ताकि आप सभी इस योजना में आवेदन करके इसका लाभ उठा सकें

इस योजना के अंतर्गत  के किसानों को अपने खेतों की सिंचाई के लिए उपकरणों के लिए सब्सिडी प्रदान की जाएगी। इस योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा 50,000 करोड़ रुपए की धनराशि निर्धारित की है। सरकार द्वारा सूक्ष्म सिंचाई के उपकरण खरीदने पर इस योजना के अंतर्गत 80% से 90% तक का अनुदान प्रदान किया जाता है

हम अपने इस लेख में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2024 (सुक्ष्म सिंचाई)  से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे  विशेषताएं, पात्रता, उद्देश्य, आवेदन की प्रक्रिया, महत्वपूर्ण दस्तावेज आदि स्पष्ट करने जा रहे हैं। इस योजना से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी को प्राप्त करने के लिए आप हमारे इस लेख में अंत तक बन रहें 

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (सूक्ष्म सिंचाई) 2024: Basic Information

Table of Contents

Scheme :-प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (सूक्ष्म सिंचाई) 
Department :-उद्यान निदेशालय, कृषि विभाग, बिहार
Post Date:-Form is filled throughout the year
Charges of Online Application:- Free for all
 Apply Mode:-Online 
Benefits( लाभ )सरकार द्वारा सूक्ष्म सिंचाई के उपकरण खरीदने पर इस योजना के अंतर्गत 80% से 90% तक का अनुदान
Beneficiary (लाभार्थी )     बिहार के किसान 
Objective ( उद्देश्य ) :-बेहतर जल उपयोग दक्षता के माध्यम से पर्यावरणीय लाभ, सतह और भूजल के संयुक्त उपयोग को बढ़ावा देना।
ऑफिसियल वेबसाइट : –https://dbtagriculture.bihar.gov.in 
Call Centre :-0612-223355
Official Mail :-  dbtcellagri@gmail.com 
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (सूक्ष्म सिंचाई) 2024: Basic Information |
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना : हर साल ₹6000 | PM Kisan Samman Nidhi |

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (सूक्ष्म सिंचाई) क्या है? 

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना(सूक्ष्म सिंचाई) को वर्ष 2015 में खेती के लिए पानी को पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने, सिंचाई के तहत खेती योग्य क्षेत्र का विस्तार करने, जल उपयोग दक्षता में सुधार करने तथा सतत् जल संरक्षण प्रथाओं को बढ़ावा देने के लक्ष्य के साथ शुरू किया गया था।

सूक्ष्म सिंचाई एक उन्नत सिंचाई प्रणाली है जिसके द्वारा पौधों के जड़ क्षेत्र में विशेष रूप से निर्मित प्लास्टिक पाइपों द्वारा कम समय अंतराल पर पानी दिया जाता है तथा पारंपरिक सिंचाई की तुलना में 60% कम जल की खपत होती है। 

इस प्रणाली के अंतर्गत ड्रीप सिंचाई पद्धति, स्प्रिंकलर सिंचाई पद्धति एवं रेनगन सिंचाई पद्धति उपयोग किया जाता है। जिसके अंतर्गत जल वितरण लाइनों और साज समान कंट्रोल हेड प्रणाली एवं उर्वरक टैंक रहते हैं। इस प्रणाली को अपनाकर यदि उर्वरक का व्यवहार इसके माध्यम से किया जाए तो इसमें लगभग 25 से 30% उर्वरक की बचत भी होती है।

इस सिंचाई प्रणाली से फसल के उत्पादकता में 40 से 50% की वृद्धि तथा उत्पादन की गुणवत्ता उच्च होती है। इस सिंचाई प्रणाली से खेत पतवार के जवाब में 60 से 70% की कमी होती है। जिसके कारण मजदूरों के लागत खर्च में भी कमी तथा पौधों पर रोगों के प्रकोप में भी कमी आती है।

वर्ष 2015-16 में भारत सरकार द्वारा इस सिंचाई प्रणाली को बढ़ावा देने हेतु प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना प्रारंभ की गई है। वर्तमान में बिहार में इस सिंचाई प्रणाली लगभग कुल आच्छादित क्षेत्र का 2% क्षेत्र में अपनाया जा रहा है।  इस योजना के अंतर्गत किसानों को राज्य सरकार की ओर से अतिरिक्त टॉप अप प्रदान करते हुए सभी श्रेणी के कृषकों को ड्रिप अंतर्गत 90% एवं  स्प्रिंकलर अंतर्गत 75% सहायक अनुदान देने का प्रावधान है।

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2024 (सूक्ष्म सिंचाई) के अंतर्गत उपकरण पर प्रति एकड़ लागत एवं अनुदान का विवरण :-

              प्रति एकड़ लागत एवं अनुदान :


सिंचाई पद्धतिलागतअनुदानप्रतिशत
      ड्रिप ₹65,827₹59,24490%
मिनी स्प्रिंकलर₹52,548₹47,29390%
माइक्रो स्प्रिंकलर₹37,619₹33,85790%
पोर्टेबल स्प्रिंकलर₹15,193₹8,35655%
ट्रेबिंग (80 मीटर)₹3,343₹3,343100%
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2024 (सूक्ष्म सिंचाई)


प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (सूक्ष्म सिंचाई) 2024 का उद्देश्य: Objective

  • जल उपयोग की क्षमता के साथ-साथ उन्नत तकनीक से सिंचाई को बढ़ावा देना
  • कृषि बागवानी उत्पादकता में सुधार।
  • बेहतर जल उपयोग दक्षता के माध्यम से पर्यावरणीय लाभ, सतह और भूजल के संयुक्त उपयोग को बढ़ावा देना।
  • खेतों में पानी इस्तेमाल करने की दक्षता को बढ़ाकर पानी की बर्बादी को रोकना।
  • सही सिंचाई और पानी को बचाने की तकनीक को अपनाना।
  • कृषि क्षेत्र का विस्तार करना।
आयुष्मान भारत योजना 2024 | ₹ 5,00,000/- तक का निशुल्क इलाज | प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना |

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (सूक्ष्म सिंचाई) 2024 के अंतर्गत लाभ तथा विशेषताएं: key Features of the scheme |

  1. प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (सूक्ष्म सिंचाई) 2024 की मदद से आपको अनुदान प्राप्त होगा जिसकी मदद से आप पर आर्थिक बोझ नहीं होगा।
  2.  प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत वैसे किसान जिनके पास काम से कम आधा एकड़ में भी सूक्ष्म सिंचाई का अधिष्ठापन करना चाहते हैं व यदि उनके पास पहले से कोई बोरिंग नहीं है उन्हें उद्यान विभाग द्वारा बोरिंग पर अधिकतम ₹25,000,  समरसेबल मोटर पंप पर अधिकतम ₹15,000 यानी कुल ₹40,000 तक का अनुदान का लाभ दिया जा रहा है
  3. लाभार्थी का चयन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर सॉफ्टवेयर के माध्यम से आवेदन सबमिट करने के उपरांत स्वत: होगा।
  4. योजना के अंतर्गत लघु एवं सीमांत कृषकों हेतु 90% तथा अन्य किसान हेतु 10% राशि का प्रावधान कार्य योजना में आरक्षित है
  5. इस योजना के तहत किसानों को सूक्ष्म सिंचाई के लिए आवश्यक जल की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है।
  6. इस प्रणाली के तहत फसल की गुणवत्ता अच्छी व उत्पादन में 50 फ़ीसदी तक की वृद्धि होती है।
  7. खेती में सिंचाई जल की भी बहुत बचत होती है।
  8. इस प्रणाली के तहत सिंचाई जल के साथ उर्वरक व कीटनाशी रसायन का प्रयोग होता है।
  9. इस योजना का मुख्य लक्ष्य उपकरण के लागत मूल्य को कम करना व इसके उपयोग से फसलों के उत्पादन उत्पादकता व गुणवत्ता में वृद्धि करना।
  10. सूक्ष्म सिंचाई अपना कर खेतों में सिंचाई करने से लगभग 60 फ़ीसदी तक जल का बचत होता है।
  11. इस योजना से 25 से 35 फ़ीसदी अधिक उत्पादन के साथ-साथ 25 से 30 फ़ीसदी उर्वरक की खपत में कमी होती है।
  12. साथी 30 से 35 फ़ीसदी लागत में कमी प्राप्त होती है। इस योजना के क्रियान्वयन से किसानों को बेहतर गुणवत्ता का उत्पादन प्राप्त होता है
  13. इस योजना के अंतर्गत किसानों को राज्य सरकार की ओर से अतिरिक्त टॉप-अप प्रदान करते हुए सभी श्रेणी के कृषकों को ड्रीप अंतर्गत 90% एवं स्प्रिंकलर अंतर्गत 75% सहायता अनुदान देने का प्रावधान है
  14. इस योजना की सहायता से सभी किसान बेहतर उत्पादन करके अधिक मुनाफा कमा सकते हैं।
  15. हर खेत तक सिंचाई का पानी के तहत सूक्ष्म सिंचाई योजना अंतर्गत 90% अनुदान का लाभ उठा सकते हैं।

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (सूक्ष्म सिंचाई) 2024 के लिए पात्राएं: Eligibility Criteria

  •  इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों के पास कृषि योग्य भूमि होना चाहिए।
  • इस योजना के पात्र लाभार्थी देश के सभी वर्ग के किसान हो सकते हैं।
  • प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2024 (सूक्ष्म सिंचाई) के तहत सेल्फ हेल्प ग्रुप, ट्रस्ट, सहकारी समिति, इंकॉर्पोरेटेड कंपनियां, उत्पादक कृषिको के समूहों के सदस्यों और अन्य पात्रता प्राप्त संस्थाओं के सदस्यों को भी लाभ प्रदान किया जाएगा
  • इस योजना का लाभ उन संस्थाओं और लाभार्थियों को भी मिलेगा जो न्यूनतम 7 वर्षों से lease Agreement के तहत उसे भूमि पर खेती करते हो। 
  • इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आपके पास जमीन की जमाबंदी होना आवश्यक है।
बिहार कृषि क्लिनिक योजना 2024: कृषि क्लीनिक खोलने के लिए ₹2,00,000/- का अनुदान |

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (सूक्ष्म सिंचाई) 2024 के लिए आवश्यक दस्तावेज: Documents  Required |

  1. आवेदक का आधार कार्ड।
  2. आवेदक का पहचान पत्र।
  3. आवेदक का निवास प्रमाण पत्र।
  4. आवेदक का जाति प्रमाण पत्र।
  5. आवेदक का राज्य का अधिवास प्रमाण पत्र
  6. आवेदक के जमीन के कागजात।
  7. आवेदक के जमीन की जमाबंदी (खेत की नकल)।
  8. आवेदक का बैंक अकाउंट पासबुक।
  9. आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो।
  10. आवेदक का आधार से लिंक मोबाइल नंबर।

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2024 (सूक्ष्म सिंचाई) में किसान पंजीकरण कैसे करें: Step by Step Process for Kisan Registration |

  • Step 1:- प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2024 (सूक्ष्म सिंचाई) में किसान पंजीकरण करने के लिए सबसे पहले आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट(official website) https://dbtagriculture.bihar.gov.in पर जाना है।
  • Step 2:- इसके बाद आपके सामने एक होम पेज खुलेगा, इस पेज के menu bar में आपको ‘पंजीकरण करें’ के option पर क्लिक करना है।
  • Step3:- इसके बाद आपके सामने एक पेज खुल कर आएगा उसको आपको close के option पर क्लिक करके close कर देना है।
  • Step 4:- इसके पश्चात आपके सामने नई पंजीकरण का पेज खुलेगा, इस पेज में आपको Aadhar authentication के लिए तीन ऑप्शन मिलेगा :- demographic + OTP, demography + bio authority, IRIS(working)
  • Step 5:- इन तीनों ऑप्शंस में से आपको demographic + OTP  के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है। इस option को select करते ही इसके नीचे Aadhar authentication का पेज खुल जाएगा।
  • Step 6:- इस पेज में आपको अपना Aadhar No.और Name को fill करना है। इसके पश्चात आपको Authentication के option पर click करना है।
  • Step 7:- इसके पश्चात आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। इस OTP को आपको Enter OTP के स्थान पर fill करके Validate OTP के option पर click करना है।
  • Step 8:- इसके पश्चात आपके सामने ‘किसान क्रेडिट कार्ड विवरण’ का पेज खुलेगा, इसमें आपसे पूछा जाएगा कि क्या आपने किसान क्रेडिट कार्ड लिया है? तो इसमें आपको ‘नहीं’ के विकल्प को select करना है। इसके बाद आपको Submit के option पर क्लिक करना है।
  • Step 9:- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा उसमें आपको किसान पंजीकरण के option को select करना है। इसके पश्चात इसके नीचे व्यक्तिगत जानकारी का फॉर्म खुल जाएगा।
  • Step 10:- व्यक्तिगत जानकारी में पूछे गए सभी details को आपको बहुत ही ध्यानपूर्वक भरना है। इसके बाद आपको Submit के option पर क्लिक करना है।
  • Step 11:- इसके पश्चात आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। इस OTP को आपको Enter OTP के स्थान पर fill करके Validate OTP के option पर click करना है।
  • Step 12:- इसके बाद आपको  Register के ऑप्शन पर क्लिक करना है। इस पर क्लिक करते हैं आपका किसान पंजीकरण में रजिस्ट्रेशन हो जाएगा। इसके बाद आपको इस पंजीकरण पावती को print out करके रख लेना है।
Bihar Ration Card 2024 : ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ? |

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2024 (सूक्ष्म सिंचाई) के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? How to Apply Online: Step By Step Process |

  • Step 1:- प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2024 (सूक्ष्म सिंचाई) में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट (official website)https://dbtagriculture.bihar.gov.in के होम पेज पर जाना है
  • Step 2:- इसके बाद आपके सामने एक होम पेज खुलेगा, इस पेज के menu bar में आपको ‘ऑनलाइन आवेदन करें’ के option पर क्लिक करना है।
  • Step 3:- इसके पश्चात आपको ‘प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के option पर क्लिक करना है
  • Step 4:- अब आपके सामने एक नया होम पेज खुलेगा, इसमें आपको ‘ऑनलाइन आवेदन’ के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • Step 5:- क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा वहां पर आपको आवेदन का प्रकार select करके ‘किसान पंजीकरण संख्या’ दर्ज करना है।
  • Step 6:- इसके पश्चात आपको search के option पर क्लिक करना है। अब आपके सामने इसका Application Form का पेज खुल कर आएगा।
  • Step 7:- इस Application Form मैं पूछे गए सभी details को बहुत ही ध्यान पूर्वक भरना है।
  • Step 8:- उसके पश्चात मांगे जाने वाले सभी documents को scan करके upload करना है।
  • Step 9:- इसके पश्चात आपको submit के option पर क्लिक करना है। अंत में आपको इसकी रसीद का print out करवा कर रख लेना है।

उपयुक्त सभी Steps को follow करके आप प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2024 (सूक्ष्म सिंचाई) के अंतर्गत आसानी से से आवेदन कर सकते हैं और इस योजना का पूरा-पूरा लाभ उठा सकते हैं।


सारांश:- 

हमने अपने इस लेख के माध्यम से आपको प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2024 (सूक्ष्म सिंचाई) से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी विस्तार रूप से प्रदान की है। अब आप सभी किसान भाइयों एवं बहनों जल्द से जल्द इस योजना में आवेदन करके इसका पूरा-पूरा लाभ उठा सकते हैं।

अंत में हम आशा करते हैं कि आप सभी को हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा, इसलिए आप सभी हमारे इस आर्टिकल को लाइक करें शेयर करें वह कमेंट करें।

⏬Follow Us ⏬

FAQ :-

Q. सूक्ष्म सिंचाई क्या है?

उत्तर:- सूक्ष्म सिंचाई एक उन्नत सिंचाई प्रणाली है जिसके द्वारा पौधों के जड़ क्षेत्र में विशेष रूप से निर्मित प्लास्टिक पाइपों द्वारा कम समय अंतराल पर पानी दिया जाता है तथा पारंपरिक सिंचाई की तुलना में 60% कम जल की खपत होती है। 

Q. सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली के अंतर्गत कितने प्रकार की पद्धति का उपयोग किया जाता है?

उत्तर:- सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली के अंतर्गत ड्रीप सिंचाई पद्धति, स्प्रिंकलर सिंचाई पद्धति एवं रेनगन सिंचाई पद्धति उपयोग किया जाता है। जिसके अंतर्गत जल वितरण लाइनों और साज समान कंट्रोल हेड प्रणाली एवं उर्वरक टैंक रहते हैं। इस प्रणाली को अपनाकर यदि उर्वरक का व्यवहार इसके माध्यम से किया जाए तो इसमें लगभग 25 से 30% उर्वरक की बचत भी होती है।

Q. प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2024 के अंतर्गत सूक्ष्म सिंचाई के लिए सरकार द्वारा कितना अनुदान मिलता है?

उत्तर:- प्रधानमंत्री कृषि सींचा योजना 2024 के अंतर्गत किसानों को राज्य सरकार की ओर से अतिरिक्त टॉप अप प्रदान करते हुए सभी श्रेणी के कृषकों को ड्रिप अंतर्गत 90% एवं  स्प्रिंकलर अंतर्गत 75% सहायक अनुदान देने का प्रावधान है।

Q. सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली के क्या लाभ हैं?

उत्तर:- सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली से फसल के उत्पादकता में 40 से 50% की वृद्धि तथा उत्पादन की गुणवत्ता उच्च होती है। इस सिंचाई प्रणाली से खेत पतवार के जवाब में 60 से 70% की कमी होती है। जिसके कारण मजदूरों के लागत खर्च में भी कमी तथा पौधों पर रोगों के प्रकोप में भी कमी आती है।

इस प्रणाली को अपनाकर यदि उर्वरक का व्यवहार इसके माध्यम से किया जाए तो इसमें लगभग 25 से 30% उर्वरक की बचत भी होती है।

Leave a Comment