Join whatsapp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now

Mukhyamantri solar Roof Top Yojana 2024 | Bihar रूफटॉप सोलर योजना |

Share Now:

| मुख्यमंत्री नवीन एवं नवीकरणीय रूफटॉप सोलर संयंत्र अधिष्ठापन योजना (आवासीय)   2024 : में लाभ तथा विशेषताएं ,Eligibility Criteria , Application Status,ऑनलाइन आवेदन| Mukhyamantri solar Roof Top Yojana 2024 |

मुख्यमंत्री नवीन एवं नवीकरणीय रूफटॉप सोलर संयंत्र अधिष्ठापन योजना (आवासीय)” बिहार सरकार द्वारा शुरू की गई एक महत्वकांची योजना है जिसका उद्देश्य बिहार में घरेलू स्तर पर सौर ऊर्जा को बढ़ावा देना है। इस योजना के तहत राज्य सरकार आवासीय भवनों पर सोलर पैनल लगाने के लिए सब्सिडी प्रदान करती है।

इस योजना के तहत राज्य सरकार घरों के छात्रों पर सौर पैनल स्थापित करने का समर्थन करती है, जिससे लोग स्वयं ऊर्जा उत्पादन कर सकते हैं। यह एक पर्यावरण संरक्षण उपाय है जो बिजली के उत्पादन में और विद्युत संयंत्रों के उपयोग में परिवर्तन लाता है। यदि आप बिहार सोलर रूफटॉप योजना के बारे में और अधिक जानकारी चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

| मुख्यमंत्री नवीन एवं नवीकरणीय रूफटॉप सोलर संयंत्र अधिष्ठापन योजना (आवासीय)   2024 : में लाभ तथा विशेषताएं ,Eligibility Criteria , Application Status,ऑनलाइन आवेदन| Mukhyamantri solar Roof Top Yojana 2024 |
| मुख्यमंत्री नवीन एवं नवीकरणीय रूफटॉप सोलर संयंत्र अधिष्ठापन योजना (आवासीय)   2024 : में लाभ तथा विशेषताएं ,Eligibility Criteria , Application Status,ऑनलाइन आवेदन| Mukhyamantri solar Roof Top Yojana 2024 |

मुख्यमंत्री नवीन एवं नवीकरणीय रूफटॉप सोलर योजना का संपूर्ण जानकारी | Basic Information |

Table of Contents

Scheme :-बिहार मुख्यमंत्री नवीन एवं नवीकरणीय रूफटॉप सोलर संयंत्र अधिष्ठापन योजना (आवासीय) 2024
Department :-Bihar Renewable Energy Development Agency l
Post Date:-Coming soon in 2024 (Central Govt Announced.)
 Last Date:-yet not declared 
Apply Mode:-Online 
Subsidy % :-  Central Government :- upto 30%
State Government :- upto 25%
Beneficiary
(लाभार्थी )  :- 
बिहार के किसान 
Objective
( उद्देश्य ) :-
“बिहार में आवासीय भवनों पर सोलर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देना”
ऑफिसियल
वेबसाइट : –
https://breda.bih.nic.in 
Call Centre :-0612- 2505734, 0612-2505572
Official Mail :-breda@breda.in 
मुख्यमंत्री नवीन एवं नवीकरणीय रूफटॉप सोलर संयंत्र अधिष्ठापन योजना का Basic Information |

Bihar Solar Roof Top Yojana 2024  के उद्देश्य |

बिहार सोलर रूफटॉप योजना के उद्देश्यों को निम्नलिखित बिंदुओं में संक्षेपित किया जा सकता है:

  • घरेलू स्तर पर सौर ऊर्जा को बढ़ावा देना |
  • बिजली की खपत को कम करना |
  • पर्यावरण संरक्षण में मदद करना |
  • रोजगार सृजन करना |
बिहार मुख्यमंत्री नवीन एवं नवीकरणीय सौर पंप योजना 2024 : पाए 75% तक सबसिडी, ऑनलाइन आवेदन |

मुख्यमंत्री नवीन एवं नवीकरणीय रूफटॉप सोलर संयंत्र अधिष्ठापन योजना (आवासीय) 2024 क्या है ?

बिहार सोलर रूफ टॉप योजना के माध्यम से राज्य में सौर ऊर्जा का उपयोग करने वाले लोगों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इस योजना में सरकार सब्सिडी प्रदान कर रही है ताकि कार्यालय, कारखाने और घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाने के लिए लोग आगे आ सके और इस सुविधा का लाभ लेकर अपने पैसे को बचा सकें‌।

इस योजना के तहत उपभोक्ताओं को छतों पर सोलर ऊर्जा रोकथाम यानी इंसुलेशन पर सब्सिडी प्रदान करने के उद्देश्य से इस योजना को शुरू किया गया है।

 इस योजना के तहत पैनल लगवाने के लिए आपको छत पर 10 वर्ग मीटर का क्षेत्र आवश्यक होगा। इस सोलर पैनल का लाभ आपको 25 सालों तक मिलेगा और इसकी लागत करीब 5 से 6 सालों में पूरी हो जाएगी इसके बाद आप 19 से 20 सालों तक बिल्कुल मुफ्त में बिजली का आनंद उठा सकते हैं।

इस योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी एवं आवेदक के द्वारा वहन की जाने वाली परियोजना लागत की राशि का विवरण |

  • इस योजना के अंतर्गत कुल लागत का 25%अनुदान राज्य सरकार के द्वारा एवं 30% का अनुदान केंद्रीय सरकार के द्वारा दी जाती है।
  • आवेदक के द्वारा परियोजना लागत की 45% राशि वाहन की जाएगी। आवेदक को बाकी बची 45% की राशि चयनित कंपनी के खाते में जमा करनी होगी।
क्रम संख्याक्षमतापरियोजना लागत (₹) प्रति kwp45% लाभार्थी अंशदान (₹) प्रति kwp
1.1 से 10 kwp56,800/-25,560/-
2.11 से 100 kwp51,940/-23,373/-
सब्सिडी एवं आवेदक के द्वारा वहन की जाने वाली परियोजना लागत की राशि का विवरण |
  • यदि आप 1 kilowatt का ऑन ग्रेट सोलर सिस्टम लगवाना चाहते हैं तो आपको ₹60000 per kilowatt के हिसाब से pay करना पड़ेगा। जिसमें 55% गवर्नमेंट आपको सपोर्ट करेगी अर्थात ₹33000 में आपके घर में सोलर सिस्टम लग जाएगा।

मुख्यमंत्री नवीन एवं नवीकरणीय रूफटॉप सोलर संयंत्र अधिष्ठापन योजना (आवासीय) 2024: लाभ व विशेषताएं |

  • आवेदन सिर्फ आवासीय (निजी) भवनों के लिए ही लिया जाएगा।
  • बिहार राज्य में कुल 11.250 मेगावाट क्षमता के ग्रेड कनेक्शन रूफटॉप सोलर पावर प्लांट का अधिष्ठापन गैर सरकारी आवासीय भवनों में ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर किया जा रहा है।
  • इस योजना में आवेदक के द्वारा परियोजना लागत की 45% राशि वाहन की जाएगी। आवेदक को 45% की राशि शनि कंपनी के खाते में जमा करनी होगी।
  • इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार से कुल 25 % अनुदान एवं केंद्रीय सरकार से 30% अनुदान की स्वीकृति प्रदान की जाएगी।
  • सोलर पावर प्लांट के आदेश स्थापना के उपरांत कंपनी के द्वारा 5 वर्षों के लिए सोलर पावर प्लांट का रखरखाव किया जाएगा।
  • आवेदक के पास साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड/नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड का कनेक्शन होना आवश्यक है। बिजली बिल की प्रतिलिपि स्कैन करके अपलोड करना अनिवार्य है।
  • प्लांट अधिष्ठापन हेतु छत पर प्रति किलोवाट 10 m² छाया मुक्त जगह की आवश्यकता होती है।
  • बिजली कनेक्शन का स्वीकृत भार से ज्यादा क्षमता का सोलर प्लांट नहीं लगाया जा सकता।
  • आवेदक के द्वारा नोटरी से अपने मकान का मालिकाना हक का शपथ पत्र ₹100 के स्टंप पेपर पर देना अनिवार्य है।
  • आवेदक ब्रेडा द्वारा सूचीबद्ध कंपनियों में से किसी एक का ही चयन कर सकता है।
  • कंपनी के चयन के बाद उस कंपनी का टेक्नीशियन आवेदक के यहां पर स्थल निरीक्षण करके अपनी रिपोर्ट ब्रेकर ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करेगा।
  • आवेदक स्वीकृत की सूचना उपरांत आवेदक को 10 दिनों के अंदर लाभार्थी अंशदान की राशि चयनित कंपनी के खाते में जमा करनी होगी।
  • कंपनी के द्वारा स्थल स्वीकृत एवं लाभार्थी के अंशदान प्राप्ति के उपरांत अधिकतम 3 महीने में पूर्ण रूप से अधिष्ठापन कर दिया जाएगा।

सोलर सब्सिडी के क्या नुकसान हो सकते हैं? 

जहां आपको कम खर्चे में सुविधा मिल रही है वहां आप अपने इच्छा अनुसार ब्रांड सेलेक्ट नहीं कर सकते हैं। इसकी लाइफ टाइम की कोई गारंटी नहीं दिया जा सकता है। यह डिपेंड करता है प्रोडक्ट्स पर। यह 25 साल भी चल सकता है नहीं तो 1 साल भी ना चलेगा।

यहां आपके घर के लिए ही सब्सिडी मिलता है यदि commercial purpose लिए सोच रहे हैं तो, आपको यह सुविधा नहीं मिलेगा।

क्या अंतर है सब्सिडी के साथ/सब्सिडी के बिना सोलर लगाने में ?

हम सबको पता है कि सरकार सब्सिडी स्कीम ” मुख्यमंत्री नवीन एवं नवीकरणीय रूफटॉप सोलर संयंत्र अधिष्ठापन योजना (आवासीय) 2024 ” के द्वारा हर घरों में सोलर लगाना चाहती है पर सोलर लाइफ टाइम इन्वेस्टमेंट प्रोडक्ट है, तो इसकी सब्सिडी के साथ/बिना सब्सिडी के सोलर लगाने के फायदे और नुकसान जानना जरूरी है जो नीचे दिया गया है:

सोलर इंस्टॉलेशनसब्सिडी के साथबिना सब्सिडी के
सोलर प्रोडक्ट्सपुराने टेक्नोलॉजी का सोलर नई टेक्नोलॉजी का सोलर प्रोडक्ट्स
लाइफ 5 साल25 साल
एप्लीकेशनजब सरकार के द्वारा स्कीम आएगी तोजब आपकी इच्छा हो तब
इंस्टॉलेशन समय60 से 90 दिन7 से 30 दिन
कीमत45000 प्रति किलो वाट60000 प्रति किलो वाट
क्या अंतर है सब्सिडी के साथ/सब्सिडी के बिना सोलर लगाने में ?

मुख्यमंत्री नवीन एवं नवीकरणीय रूफटॉप सोलर संयंत्र अधिष्ठापन योजना (आवासीय) 2024 के पात्रताएं : Eligibility Criteria |

  • आवेदक को बिहार राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।
  • आवेदक के पास खुद का निजी आवास होना चाहिए।
  • आवेदक के पास साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड या नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड का कनेक्शन होना चाहिए।
  • आवेदक के द्वारा नोटरी से अपने मकान का मालिकाना हक का शपथ पत्र ₹100 के स्टांप पेपर पर देना अनिवार्य है।
  • आवेदक के पास प्लांट अधिष्ठापन हेतु छत पर प्रति किलोवाट 10 m² छाया मुक्त जगह होनी चाहिए।
  • आवेदक के पास आधार कार्ड से लिंक एक बैंक खाता होना चाहिए।
बिहार मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना 2024 | नये कनेक्शन के लिए आवेदन  | Agriculture Electric Connection |

मुख्यमंत्री नवीन एवं नवीकरणीय रूफटॉप सोलर संयंत्र अधिष्ठापन योजना (आवासीय) 2024 के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज: Documents Required |

  • लाभार्थी का आधार कार्ड,
  • आवेदक का पैन कार्ड, 
  • आवेदकन का मूल निवास प्रमाण पत्र,
  • आवेदक का आय प्रमाण पत्र,
  • आवेदक का जाति प्रमाण पत्र,
  • आवेदक के घर का बिजली बिल की प्रतिलिपि,
  • आवेदक के द्वारा नोटरी से अपने मकान का मालिकाना हक का शपथ पत्र ₹100 के स्टांप पेपर पर देना है,
  • आवेदक का बैंक अकाउंट,
  • आवेदक का चालू मोबाइल नंबर और
  • किसान का पासपोर्ट साइज फोटो (within 200KB)।
  • आवेदक किसान का signature ( within 100KB)।

मुख्यमंत्री नवीन एवं नवीकरणीय रूफटॉप सोलर संयंत्र अधिष्ठापन योजना (आवासीय) 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन: How to Apply Online |

  • इस योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको ब्रेड के ऑफिसियल वेबसाइट https://breda.bih.nic.in पर जाना है।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा, इस पेज पर मुख्यमंत्री नवीन एवं नवीकरणीय रूफटॉप सोलर संयंत्र अधिष्ठापन योजना (आवासीय) के नीचे लिखे हुए Apply Now पर क्लिक करना है
  • इसके पश्चात आपके सामने एक गाइडलाइन का पेज खुलकर आएगा उसे पेज में लिखिए सभी निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ना है । इसके पश्चात आपको Continue के ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • इसके बाद आपके सामने होम पेज खुलेगा जिसमें आपको दो विकल्प दिखेंगे
  1. दक्षिण बिहार के लिए https://nbpdcl.co.in 
  2. उत्तर बिहार के लिए https://sbpdcl.co.in 
  • अब आप जिस क्षेत्र में रहते हैं उसे पर क्लिक करें आपके द्वारा चयनित क्षेत्र के अनुसार, आपको आधिकारिक वेबसाइट खुल जाएगी।
  • इसके पश्चात आपके सामने Application Form का पेज खुल कर आएगा
  • अब आपको इस Application Form को ध्यानपूर्वक भरना है
  • मांगे जाने वाली सभी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करना है
  • आवेदक ब्रेड द्वारा सूचीबद्ध कंपनियों में से किसी एक का ही चयन कर सकता है।
  • अंत में आपको Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना है जिसके बाद आपको ऑनलाइन आवेदन की रसीद मिल जाएगी जिससे आपको प्रिंट करके सुरक्षित रख लेना है।
  • आवेदन स्वीकृत की सूचना एसएमएस के द्वारा लाभार्थी को उपलब्ध कराई जाएगी
  • आवेदन स्वीकृत की सूचना उपरांत आवेदक को 10 दिनों के अंदर लाभार्थी अंशदान की राशि चयनित कंपनी के खाते में जमा करनी होगी।
  • कंपनी के द्वारा स्थल स्वीकृत एवं लाभार्थी से अंशदान प्राप्ति के उपरांत अधिकतम 3 महीने में पूर्ण रूप से प्लांट प्लांट का अधिष्ठापन कर दिया जाएगा।

उपयुक्त सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप कि इस योजना में आवेदन कर सकते हैं और इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

सारांश:-

यह योजना बिहार में घरेलू स्तर पर सौर ऊर्जा को अपने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। इसलिए इस लेख में हमने विस्तार से इस योजना के बारे में न केवल बताया है बल्कि हमने आपको विस्तार से पूरी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के बारे में भी बताया है ताकि आप सभी इस योजना में आवेदन करके इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकें।

अगर आप सभी को हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया है तो आप हमारे इस आर्टिकल को लाइक शेयर व कमेंट करें।

⏬Follow Us ⏬

Leave a Comment