Join whatsapp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now

बिहार मुख्यमंत्री नवीन एवं नवीकरणीय सौर पंप योजना 2024 : पाए 75% तक सबसिडी, ऑनलाइन आवेदन |

Share Now:

बिहार सरकार ने मुख्यमंत्री नवीन एवं नवीकरणीय सौर पंप योजना की शुरुआत की है, जो किसानों को सौर ऊर्जा के साथ आधुनिक कृषि की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम प्रदान करेगी। ” बिहार मुख्यमंत्री नवीन एवं नवीकरणीय सौर पंप योजना 2024 ” के अंतर्गत, सरकार किसानों को सस्ते दामों पर सौर ऊर्जा से चलने वाले पंप प्रदान करेगी, जिससे उन्हें जल के विभिन्न स्रोतों से सस्ते और स्थिर रूप से पानी प्राप्त करने में मदद मिलेगी। इसके अलावा, यह योजना किसानों को ऊर्जा बचत और पर्यावरण संरक्षण के लिए भी प्रोत्साहित करेगी।

इस योजना के माध्यम से बिहार सरकार किसानों को आधुनिक कृषि की तकनीकों के साथ जोड़कर उनके उत्पादन को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है। यह योजना बिहार के कृषि क्षेत्र में वृद्धि और उत्थान के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, जो किसानों को आर्थिक और पर्यावरणिक रूप से सशक्त करने का माध्यम बनाएगा।

बिहार मुख्यमंत्री नवीन एवं नवीकरणीय सौर पंप योजना 2024 : पाए 75% तक सबसिडी, ऑनलाइन आवेदन |
बिहार मुख्यमंत्री नवीन एवं नवीकरणीय सौर पंप योजना 2024 : पाए 75% तक सबसिडी, ऑनलाइन आवेदन |

बिहार मुख्यमंत्री नवीन एवं नवीकरणीय सौर पंप योजना 2024: Basic Information |

Table of Contents

Scheme :-बिहार मुख्यमंत्री नवीन एवं नवीकरणीय शौर्य पंप योजना 2024
Department :-Bihar Renewable Energy Development Agency l
Post Date:-Coming soon in 2024, (Earlier Application is rolling.)
Last Date:-yet not declared. (will be updated soon)
 Apply Mode:-Online 
Subsidy % :-  upto 75%
Beneficiary (लाभार्थी )     बिहार के किसान 
Objective ( उद्देश्य ) :-“किसानों को सौर पंप की सुविधा प्रदान करके उनके कृषि उत्पादन को बढ़ावा देना”
ऑफिसियल वेबसाइट : –https://breda.bih.nic.in 
Call Centre :-0612- 2505734, 0612-2505572
Official Mail :-breda@breda.in
बिहार मुख्यमंत्री नवीन एवं नवीकरणीय सौर पंप योजना 2024: Basic Information |

बिहार मुख्यमंत्री नवीन एवं नवीकरणीय सौर पंप योजना 2024 का उद्देश्य:

बिहार मुख्यमंत्री नवीन एवं नवीकरणीय सर्वपंप योजना 2024 का उद्देश्य किसानों को ऊर्जा स्वतंत्रता प्रदान करना, कृषि उत्पादन में वृद्धि, संवेदनशीलता बढ़ाना, पर्यावरण संरक्षण करना है।

इस योजना के माध्यम से, बिहार की सरकार नवीन एवं नवीकरणीय सौर पंप  योजना के द्वारा किसानों को आधुनिक तकनीकों और सुविधाओं से लाभान्वित कराकर कृषि क्षेत्र में विकास को प्रोत्साहित कर रही है।

Bihar Solar Roof Top Yojana 2024 |

बिहार मुख्यमंत्री नवीन एवं नवीकरणीय सौर पंप योजना 2024: लाभ व विशेषताएं |

  • इस योजना के तहत राज्य के किसानों को उनके बंजर भूमि पर सोलर प्लांट लगाने हेतु लोन प्रदान किया जाएगा।
  • इस सोलर प्लांट से जो भी बिजली उत्पादन होगा उसे सीधे तौर पर विद्युत वितरण कंपनी द्वारा किसान से खरीद लिया जाएगा जिससे किसान का आर्थिक विकास होगा।
  • इस योजना के तहत सौर ऊर्जा को अपने से किसानों को डीजल के खर्च और प्रदूषण से मुक्ति मिलेगी।
  •  कुल 3300 सोलर वाटर पंप (1650 2HP  + 1650 3HP) का 22.5% अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है। इस हेतु सक्षम अधिकारी द्वारा निर्गत जाति प्रमाण पत्र की स्कैन कॉपी को अपलोड करना अनिवार्य है। 
  • सोलर वाटर पंप का बोरिंग 2 एचपी के लिए न्यूनतम 4 इंच व्यास एवं 3 एचपी के लिए न्यूनतम 6 इंच व्यास होना अनिवार्य है। इसकी व्यवस्था लाभार्थी को स्वयं करनी होगी।
  • यदि किसी भी लाभार्थी के द्वारा पूर्व में ब्रेडा द्वारा आवंटित सोलर वाटर पंप प्राप्त किया गया तो वे इस आवेदन के लाभ के पात्र नहीं होंगे।
  • ब्रेडा और निर्देशानुसार सोलर वाटर पंप की कुल लागत 2एचपी का 2,05,800 तथा 3एचपी का 2,69,850 रुपए निर्धारित है, जिसको लाभार्थी अंशदान 25% की दर से 2एचपी का 51,450 रुपए तथा 3एचपी के लिए 67,463 रुपए देय होगा।
  • लघु/सीमांत श्रेणी (न्यूनतम 1 एकड़ से अधिकतम 5 एकड़ तक ) के किसान खेत के सिंचाई कार्य के लिए इस योजना के पात्र होंगे।
  • सक्षम अधिकारी द्वारा निर्गत L.P.C (भूमि के संबंध में ) स्कैन कॉपी पीडीएफ में अपलोड करना अनिवार्य है।
  • चलान बनने के उपरांत 10 कार्यरत दिनों के अंदर निर्धारित लाभार्थी अंशदान की राशि जमा करना सुनिश्चित करें अन्यथा आपका आवेदन रद्द कर दिया जाएगा।
  • किसानों द्वारा लगाए जाने वाले सोलर पंप के कार्य की कुल अवधि 25 साल होगी और किसान आसानी से इन सोलर पंप का रखरखाव कर पाएंगे।
  • किसान, बिजली से चलने वाले अपनी सिंचाई पंप को सौर ऊर्जा से चला सकते हैं और निशुल्क अपने खेतों की खुलेतौर पर सिंचाई कर सकते हैं।
  • इस योजना की मदद से न केवल किसानों की सिंचाई की समस्या का समाधान होगा बल्कि वह बेहतर सिंचाई करके बेहतर उत्पादन कर पाएंगे।
बिहार मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना 2024 | नये कनेक्शन के लिए आवेदन ; Suvidha App ; लाभ तथा विशेषताएं |

मुख्यमंत्री कृषि सौर पंप योजना 2024 के पात्राएं: Eligibility Criteria |

  • लाभार्थी, पेशे से किसान होना चाहिए,
  • किसान ,बिहार का मूल निवासी होना चाहिए।
  • किसान की आयु कम से कम 18 साल होनी चाहिए।
  • लाभार्थी किसान के पास न्यूनतम 1 एकड़ से अधिकतम 5 एकड़ तक जमीन होना अनिवार्य है।
  • लाभार्थी किसान के पास अपना बैंक खाता होना चाहिए जो कि उनके आधार कार्ड से लिंक हो।

 ऊपर दिए गए सभी योग्यताओं को पूरा करके लाभार्थी किसान इस योजना में, आवेदन कर सकते हैं और इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं‌।

बिहार कृषि सौर पंप योजना 2024 के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज: Documents Required |

  • लाभार्थी किसान का आधार कार्ड,
  • किसान का पैन कार्ड, 
  • आवेदक किसान का मूल निवास प्रमाण पत्र,
  • आवेदक किसान का आय प्रमाण पत्र,
  • आवेदक किसान का जाति प्रमाण पत्र,
  • खेती से संबंधित सभी दस्तावेजों की स्व अभीप्रमाणित छायाप्रति,
  • सक्षम अधिकारी द्वारा निर्गत L.P.C (भूमि के संबंध में) दस्तावेज,
  • आवेदक किसान का बैंक अकाउंट,
  • किसान का चालू मोबाइल नंबर और
  • किसान का पासपोर्ट साइज फोटो (within 200KB)।
  • आवेदक किसान का signature ( within 100KB)।

मुख्यमंत्री नवीन एवं नवीकरणीय सौर पंप योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसा करे : How to Apply Online |

  • बिहार मुख्यमंत्री नवीन एवं नवीकरणीय सौर पंप योजना 2024 में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको ब्रेडा के ऑफिशल वेबसाइट https://breda.bih.nic.inपर जाना है।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • अब इस पेज में मुख्यमंत्री नवीन एवं नवीकरणीय सौर पंप योजना के नीचे लिखे हुए Apply Now पर क्लिक करना है।
  • इसके पश्चात आपके सामने गाइडलाइन का पेज खुलकर आएगा, उस पेज में लिखे सभी निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ना है।
  • इसके पश्चात आपको Continue के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने Application Form का पेज खुलकर आएगा।
  • इसके बाद आपको इस Application Form को ध्यानपूर्वक भरना है।
  • मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करना है।
  • अंत में आपको Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना है, जिसके बाद आपको ऑनलाइन आवेदन की रसीद मिल जाएगी। जिसे आपको प्रिंट करके सुरक्षित रख लेना है।

उपर्युक्त सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप सभी किसान इस योजना में आवेदन कर सकते हैं और इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

बिहार सरकार उद्यमी योजना 2024 : 10 लाख रुपये की ऋण { i.e. 5,00,000 (पाँच लाख) ब्याज मुक्त ऋण | }

सारांश:

राज्य के सभी किसानों को जिन्हें आमतौर पर खेती की सिंचाई हेतु पर्याप्त मात्रा में बिजली नहीं मिल पाती थी उन्हें हमने इस लेख में विस्तार से बिहार मुख्यमंत्री नवीन एवं नवीकरणीय सौर पंप योजना 2024 के बारे में न केवल बताया बल्कि हमने आपको विस्तार से पूरी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के बारे में बताया है ताकि आप सभी इस योजना में आवेदन कर सके और योजना का लाभ प्राप्त कर सके।

अगर आप सभी को हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया हो तो आप हमारे इस आर्टिकल को लाइक, शेयर व कमेंट करें।

⏬Follow Us ⏬

FAQ :-

 मुख्यमंत्री नवीन एवं नवीकरणीय सौर पंप योजना 2024 में आवेदन करने के लिए आवेदक किसान के पास कितने एकड़ जमीन होनी चाहिए ?

उत्तर – लाभार्थी किसान के पास न्यूनतम 1 एकड़ से अधिकतम 5 एकड़ तक जमीन होना अनिवार्य है।
इस योजना से संबंधित अधिक विस्तृत जानकारी के लिए कृपया लेख पढ़ें |

मुख्यमंत्री सौर पंप योजना के तहत सोलर वाटर पंप की कुल लागत कितनी होती है और एक लाभार्थी किसान को कितना अंशदान जमा करना होता है?

उत्तर – ब्रेड / आधिकारिक अधिसूचना के निर्देशानुसार सोलर वाटर पंप की कुल लागत 2 एचपी का 2,05,800 तथा 3 एचपी का 2,69,850 रूपए निश्चित है जिसको लाभार्थी अंशदान 25% की दर से 2 एचपी का 51,450 रुपए तथा 3 एचपी के लिए 67,463 रुपए दे होगा।

सोलर वाटर पंप का बोरिंग के लिए कितना व्यास (diameter) होना जरूरी है?

उत्तर – सोलर वाटर पंप का बोरिंग 2एचपी के लिए न्यूनतम 4 इंच व्यास और 3एचपी के लिए न्यूनतम 6 इंच व्यास होना जरूरी है।

Leave a Comment