Join whatsapp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now

बिहार मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना 2024 | नये कनेक्शन के लिए आवेदन ; Suvidha App ; लाभ तथा विशेषताएं |

Share Now:

| बिहार मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना 2024 : ऑनलाइन आवेदन कैसे करें | आवश्यक दस्तावेज ; नये कनेक्शन के लिए आवेदन ;Suvidha app |

बिहार सरकार द्वारा राज्य के किसानों के लिए कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है। किसान सिंचाई करने के लिए बिजली पंप का उपयोग करते हैं‌। ऐसे में उन्हें बहुत ज्यादा बिजली का खर्चा आता है। सरकार ने इस समस्या को ध्यान में रखकर मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंधी योजना शुरू की है जिसके माध्यम से किसानों को बिजली कनेक्शन देने के साथ ही बहुत ही सस्ते दरों पर बिजली उपलब्ध कराई जा रही है।

आज हम आपको इस आर्टिकल में कृषि विद्युत संबंधी योजना के बारे में विस्तार पूर्वक बताने जा रहे हैं। अतः आपको इस आर्टिकल को अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़ना है।

बिहार मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना : आवश्यक दस्तावेज , ऑनलाइन आवेदन कैसे करें , Suvidha app

बिहार मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना 2024: Basic Information |

Table of Contents

Scheme :-बिहार मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना 2024
Department :-Department of energy, Bihar ऊर्जा विभाग, बिहार
Post Date:-Coming soon,  अधिक जानकारी के लिए नजदीकी बिजली विभाग से संपर्क करें।
Last Date :-Yet not declared 
Apply Mode : –OnlineOffline and through सुविधा एप्प 
Organisation:-सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, बिहार सरकार
Benefits :-  किसानों को 70 पैसे प्रति यूनिट बिजली दी जाएगी
Beneficiary (लाभार्थी )     किसान
Objective ( उद्देश्य ) :-हर किसान को कम दर पर बिजली प्रदान हो सके जिसके माध्यम से उनका बाहरी खर्च कम हो तथा किसानों की आय में वृद्धि हो”
ऑफिसियल वेबसाइट : –Online: http://nbpdcl.co.in  ( North bihar ) http://sbpdcl.co.in ( South bihar)
Offline: स्थानीय विद्युत कार्यालय या प्रखंड कार्यालय
Call Centre :-Toll free number: 1912
बिहार मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना

बिहार मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंधी योजना क्या है ?

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने साल 2020 में बिहार के किसानों को सिंचाई के लिए पानी की व्यवस्था उपलब्ध करवाने और कृषि विद्युत कनेक्शन देने के लिए इस योजना की शुरुआत की थी। किसानों को नई बिजली के कनेक्शन, इस योजना के अंतर्गत दिए जा रहे हैं। किसानों को सिंचाई में बहुत कम लागत आए इसके लिए सस्ते दरों पर बिजली उपलब्ध कराई जा रही है।

बिहार मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंधी योजना के अंतर्गत बिहार में अब तक 3,70,000 निजी मोटर पंप को बिजली का कनेक्शन दिया जा चुका है। अब किसान बेहद ही कम कीमत पर खेतों में सिंचाई कर सकते हैं, जिसके लिए उन्हें डीजल का उपयोग नहीं करना होगा। बिहार सरकार ने इसके लिए बिहार में 291 पावर स्टेशन तैयार किए हैं जो सभी किसानों को बिजली की पावर सप्लाई करने के लिए बनाए गए हैं, ताकि किसानों को सिंचाई करने में किसी भी प्रकार से बिजली की कमी ना हो।

बिहार मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना का उद्देश्य:

कृषि विद्युत संबंध योजना का मुख्य उद्देश्य बिहार कृषि क्षेत्र में विद्युतीय प्रौद्योगिकियों के प्रयोग को बढ़ावा देना है। यह योजना कृषि उत्पादन में वृद्धि, किसानों की आय को बढ़ाने, और कृषि सेक्टर में तकनीकी उन्नति को प्रोत्साहित करने का लक्ष्य रखती है।

इस योजना के तहत किस बिना अपनी आर्थिक स्थिति की प्रभाव की खेती पर ध्यान देंगे और आत्मनिर्भर और सशक्त बनाकर अपना जीवन यापन करेंगे।

बिहार सरकार उद्यमी योजना 2024 : अधिकतम ₹ 5,00,000 (पाँच लाख) ब्याज मुक्त ऋण |

बिहार मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना 2024 के लाभ और विशेषताएं |

  • बिहार मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना बिहार के ऊर्जा विभाग द्वारा संचालित की जा रही है।
  • योजना के अंतर्गत लाभार्थी को 70 पैसे प्रति यूनिट के दर से कृषि कार्य हेतु बिजली प्रदान की जाएगी
  • जिन किसानों के पास खेती करने के लिए भूमि है केवल वह इस योजना के पात्र होंगे।
  • को जितने भी निजी नलकूप है जो कि डीजल से चलते हैं उन्हें इस सरकारी योजना के अंतर्गत इलेक्ट्रॉनिक नलकूप में बदला जाएगा और नया बिजली कनेक्शन दिया जाएगा।
  • नए बिजली कनेक्शन के लिए भी किसानों से बहुत कम शुल्क लिया जाएगा।
  • इस योजना के तहत अब तक तीन लाख 62000 पंप को सिंचाई के लिए फ्री में बिजलीकनेक्शन दिया जा चुका है।
  • इस योजना के अंतर्गत आवेदक को लाभ लेने के लिए निम्नलिखित शुल्क का भुगतान करना होता है:
विद्युत की श्रेणीआवेदन शुल्कस्थापना शुल्कप्रतिभूति शुल्क
सिंगल फेज75/- रुपए400/- रुपए400/- रूपए प्रति एचपी
थ्री फेज200/- रुपए900/- रुपए400/- रूपए प्रति एचपी
मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना के लाभ |
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र के माध्यम से नॉर्थ में रहने वाले ( https://nbpdcl.co.in ) तथा साउथ में रहने वाले  ( http://sbpdcl.co.in ) के साइट पर आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदक ऑफलाइन आवेदन पत्र तथा सुविधा एप्प के माध्यम से भी किसी भी क्षेत्र से आवेदन करके लाभ ले सकते हैं।

बिहार मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना 2024 के पात्रताएं: Eligibility

  • आवेदन करने वाला किसान बिहार का मूल निवासी होना चाहिए।
  • आवेदन करने वाले किसान के पास खेती करने के लिए भूमि होनी चाहिए फिर चाहे भूमि खुद की हो या किराए पर भूमि लेकर खेती कर रहे हों।
  • वैसे किसान जिनके पास पहले से कोई बिजली कनेक्शन नहीं है वह भी इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं।
  • इस योजना के अंतर्गत गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले किसान आवेदन कर सकते हैं।

बिहार मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना 2024 के लिए आवश्यक दस्तावेज : documents required |

कृषि विद्युत संबंध योजना के नये कनेक्शन के लिए जरूरी कागजात :-

  • बिहार का निवास प्रमाण पत्र
  • आवेदन करने वाले किसान का आधार कार्ड
  • वोटर आई कार्ड /ड्राइविंग लाइसेंस / राशन कार्ड / बिजली बिल .
  • आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो
  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर
  • किसान के जमीन संबंधी ( खेसरा संख्या ) दस्तावेज |

बिहार मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन: how to apply online |

  • आवेदक इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र के माध्यम से नॉर्थ में रहने वाले https://nbpdcl.co.in तथा साउथ में रहने वाले http://sbpdcl.co.in के ऑफिशल वेबसाइट पर visit करेंगे।
  • इसके बाद आपको लेफ्ट साइड में new connection के अंतर्गत new service connection के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां आपको अपना मोबाइल नंबर और जिला सेलेक्ट करना है और Generate OTP पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा वह दर्ज करके आपको verify करना है।
  • इसके पश्चात आपके सामने नए कनेक्शन के आवेदन हेतु एक एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा।
  • इस एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गई सारी जानकारी आपको बहुत ध्यानपूर्वक दर्ज करना है।
  • इसके पश्चात आपको सभी Required Documents को स्कैन करके ऑनलाइन अपलोड करना है।
  • अब आप जिस प्रकार का बिजली कनेक्शन लेना चाहते हैं उसको आपको ध्यानपूर्वक सेलेक्ट करना है।
  • अब आपको नए बिजली कनेक्शन के लिए लगने वाली एप्लीकेशन शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • अब आपको इस एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर देना है और अंत में इसका एक प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख लेना है।
  • इस प्रक्रिया के तहत आप मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना 2024 के अंतर्गत नए बिजली कनेक्शन हेतु आवेदन कर सकते हैं।
  • एप्लीकेशन फॉर्म समेत सभी दस्तावेजों की जांच संबंधित अधिकारियों द्वारा की जाती है।
  • जांच के बाद चयनित लाभार्थियों को 70 पैसे दर से बिजली की सुविधा प्रदान की जाएगी।

बिहार मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना 2024 के लिए ऑफलाइन आवेदन: how to apply offline

  • आवेदक किसान बिहार मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना का लाभ ऑफलाइन आवेदन पत्र के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं।
  • आवेदक किसान बिहार मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना 2024 का ऑफलाइन आवेदन पत्र को निम्नलिखित कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं:
  1. स्थानीय विद्युत कार्यालय
  2. प्रखंड कार्यालय
  • आवेदक किस आवेदन पत्र को प्राप्त करने के बाद आवेदन पत्र को ठीक से भरें।
  • आवेदक को आवेदन करने के लिए निम्नलिखित शुल्क भरना होगा:
  1. सिंगल फेज के लिए 275/- रुपए तथा प्रतिभूत शुल्क 400/- रूपए प्रति एचपी
  2. थ्री फेज के लिए 1100/- रूपए तथा प्रतिभूति शुल्क 400/- रूपए प्रति एचपी
  • आवेदक को आवेदन पत्र भरने के बाद सभी आवश्यक दस्तावेज को संग्रह करना है।
  • अब आवेदक को आवेदन पत्र समेत सभी दस्तावेजों को वही जमा करना है जहां से वह आवेदन पत्र प्राप्त किए हैं।
  • अब आवेदक के आवेदन पत्र समेत दस्तावेजों की जांच संबंधित अधिकारियों द्वारा किया जाएगा।
  • उसके पश्चात चयनित लाभार्थियों को प्रतिशत 70 पैसे प्रति यूनिट बिजली की सुविधा प्रदान की जाएगी।
  • इस प्रक्रिया के द्वारा आवेदक बिहार मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना 2024 के अंतर्गत ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।
बिहार बागवानी योजना 2024 – अंतर्गत फार्मिंग बेड योजना : पाएं 75% की सब्सिडी।

मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंधी योजना के लिए सुविधा एप्प से आवेदन: How to apply through Suvidha app |

  • आवेदक किसान सुविधा एप्प के माध्यम से भी बिहार मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
  • सबसे पहले आपको सुविधा एप्प को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लेना है।
  • अब आपको इस योजना का लाभ लेने के लिए “नए विद्युत कनेक्शन हेतु आवेदन” पर क्लिक करना है।
  • इसके पश्चात आपको अप्लाई “न्यू कनेक्शन” पर क्लिक करने के बाद अपना मोबाइल नंबर और जिला भरना है ।
  • अब आपको नए कनेक्शन हेतु सभी जानकारियों को अच्छे से भरना है।
  • सभी जानकारी को भरने के बाद सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • आवेदक किस को आवेदन करने के लिए निम्नलिखित शुल्क को भुगतान करना है:
  1. सिंगल फेज के लिए 275/- रुपए तथा प्रतिभूत शुल्क 400/- रूपए प्रति एचपी
  2. थ्री फेज के लिए 1100/- रूपए तथा प्रतिभूति शुल्क 400/- रूपए प्रति एचपी
  • अब संबंधित अधिकारियों द्वारा आपके सभी दस्तावेजों तथा एप्लीकेशन फॉर्म की जांच की जाएगी।
  • इसके पश्चात चयनित लाभार्थियों को इस योजना के अंतर्गत सुविधा प्रदान की जाएगी।
  • इस प्रक्रिया से आप बिहार मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना 2024 के लिए सुविधा एप्प के द्वारा आवेदन कर सकते हैं।

सारांश : 

बिहार मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना 2024, बिहार के कृषि सेक्टर में विद्युतीय प्रौद्योगिकियों के प्रयोग को बढ़ावा दे रही है। यह योजना कृषि उत्पादन को बढ़ाने, किसानों की आय को बढ़ाने, और कृषि सेक्टर में तकनीकी उन्नति को प्रोत्साहित करने का प्रयास करेगी।

इस योजना के तहत, बिजली के संप्रेषण और बिजली के संबंधित अन्य उपकरणों के निर्माण और प्रदान की जाएगी ताकि किसानों को बेहतर और सस्ती विद्युत सप्लाई हो सके। इसके अलावा, कृषि विद्युत संबंध योजना 2024 में समुदायों को विद्युत सम्बंधित योजनाओं और सेवाओं के लाभ का पहुंच प्रदान करने का भी लक्ष्य है।

आज हमने आपको इस आर्टिकल में कृषि विद्युत संबंध योजना 2024 के बारे में जानकारी दी है। अतः इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। अधिक जानकारी के लिए नजदीकी विद्युत कार्यालय में संपर्क करें |

!! धन्यवाद !!

⏬Follow Us ⏬

FAQ

खेती के लिए बिजली कनेक्शन कैसे ले ?

बिहार मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना 2024 : ऑनलाइन आवेदन कैसे करें | आवश्यक दस्तावेज ; नये कनेक्शन के लिए आवेदन |

नए कृषि कनेक्शन के लिए आपको मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना में आवेदन करना होगा। ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से. यदि आप ऑनलाइन चुनते हैं तो आप ब्लॉग में उल्लिखित सरल चरणों का पालन करके सुधिवा ऐप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

बिहार में कृषि के लिए बिजली कनेक्शन कैसे लागू करें?

इसके लिए आपको नए कनेक्शन के लिए आवेदन करना होगा, जिसे मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना के तहत ऑफलाइन या ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना बहुत आसान है। जिसके बारे में इस ब्लॉग में पहले से ही विस्तार से बताया गया है।

बिजली कनेक्शन लेने के लिए कितना पैसा लगता है ?

नए कनेक्शन के लिए शुल्क नाममात्र है जो आपके द्वारा चुने गए कनेक्शन की पसंद पर निर्भर करता है जो इस प्रकार है:-
1. सिंगल फेज के लिए 275/- रुपए तथा प्रतिभूत शुल्क 400/- रूपए प्रति एचपी
2. थ्री फेज के लिए 1100/- रूपए तथा प्रतिभूति शुल्क 400/- रूपए प्रति एचपी

Leave a Comment